आज सकलडीहा ब्लॉक के चतुर्भुजपुर (बरठी) बाजार में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ ने रामनवमी के उपलक्ष्य में DJ के साथ पथ संचलन करते हुए श्री रामचंद्र जी का सुलुस निकाला जिसमे *सकलडीहा ब्लॉक से सौरभ सिंह, राहुल गुप्ता, मनीष श्रीवास्तव, प्रेम गुप्ता, अभिषेक पाठक, अच्युत गिरी, आशीष सिंह, मोनू पांडेय, शिवशंकर, अनिल राय, नवनित राय, रोहित तिवारी एवं सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
सकलडीहा ब्लाक के नईबाजार क्षेत्र में हिन्दू युवा वाहिनी के सभी कार्यकर्ता रामनवमी के शुभ अवसर पर DJ बजाकर पथ संचलन करते हुए..जुलुस निकाला। जिसमें ब्लाक के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे..इस जुलुश में प्रेम गुप्ता,सौरभ सिंह, राहुल गुप्ता, मनीष श्रीवास्तव, शिवा मिश्रा, अच्युत गिरी,अभिषेक पाठक जी व् सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
"ना गुंडा राज ना भ्रष्टाचार, ये देख लो! यह है योगी सरकार" आज चंदौली जिला कार्यालय पर हिंदू युवा वाहिनी और विश्व हिन्दू महासंघ की बैठक के दौरान हिन्दू हृदय सम्राट मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्य नाथ महाराज जी के निर्देशानुसार समस्त पदाधिकारियो को अपने सभी कामो को संबिधान के दायरे में रहकर करने और सभी लोग अपने-अपने विचार भी रखे, इस मौके पर हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष रामदयाल यादव 'रिंकू, जी विश्व हिन्दू महासंघ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह जी, अभिषेक सिंह, दीपेश सिंह, सौरभ सिंह, राहुल गुप्ता, मनीष श्रीवास्तव, अतुल सिंह, संजय सिंह एवं समस्त जिला, नगर, ब्लाक के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के तुरंत खत्म होने के बाद समस्त पदाधिकरी एवं कार्यकर्ता जिला अस्पताल पंडित कमलापति त्रिपाठी चिकित्सालय चंदौली पर पहुच कर वहाँ पर उपस्थित मरीजो, डॉक्टर और CMO से वहाँ की बेवस्था के बारे में पूछ-ताछ की गई और शौचालय निर्माण के लिए तुरंत CMO के साथ मिलकर बातचित किया गया एवं खुद समस्त पदाधिकारी चिकित्सालय परिषर में झाड़ू लगाकर सफाई अभियान प्रारम्भ किया और अस्पताल को साफ रखने की बात कहि गई।
भगवे की है उठी सुनामी संग में यूपी डोला है। राजतिलक की करो तैयारी, आ गये है भगवा धारी। आज सकलडीहा बाजार और बरठीं बाजार में हिन्दू हृदय सम्राट महंत योगी आदित्यनाथ जी को CM बनाये जाने की ख़ुशी में सुलुस निकालते हुए हिन्दू युवा वाहिनी के समस्त पदाधिकारी और सदस्य। जिसमे हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष रामदयाल यादव 'रिन्कू' सौरभ सिंह 'छोटू' राहुल गुप्ता, अंकित यादव, रजनिकांत पांडेय, मनीष श्रीवास्तव, पंकज पाण्डेय सहित सैकडो कार्यकर्ता मौजूद थे।
"जो हिन्दू हित की बात करेगा वह यूपी में राज करेगा" आज हिन्दू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओ द्वारा बाइक जुलुस सकलडीहा बाजार से शुरू होकर ताराजीवनपुर, कैली, भूपौली, चहनियां, बलुआ,जुडा-हरधन, टाण्डा, मारूफपुर, मजिदहा, रामगढ़, मोहरगंज, ओरवा होते हुए सकलडीहा भाजपा कार्यालय पर समाप्त हुआ । जुलूस के माध्यम से लोगो को भाजपा के पक्ष मे मतदान करने की अपील की गई । जिसमे हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष रामदयाल यादव 'रिन्कू' चहनिया ब्लाक अध्यक्ष अतुल सिंह रघुवंशी, सकलडीहा ब्लाक अध्यक्ष सौरभ सिंह 'छोटू' दिपेश सिंह, सोनू यादव, राहुल गुप्ता, पंकज सिंह, मनीष श्रीवास्तव, पंकज पाण्डेय सहित सैकडो कार्यकर्ता मौजूद थे ।
ना विधायक बनने की ख्वाहिश है, ना ही मंत्री बनने की ख्वाहिश है, लोकतंत्र में दिल चुराने और इतिहास बनाने की ख्वाहिश है। सोच ये ना रखें की मुझे रास्ता अच्छा मिले, बल्कि ये होना चाहिए कि मैं जहां पाव रखूं वो रास्ता अच्छा हो जाए। आज उकनी (वीरम राय), डेढ़गाँवा, दुदौली और बभनपुरा ग्रामसभाओं में विधानसभा 382 सैयदराजा भाजपा प्रत्याशी गरीबो के दुःख-सुख के साथी और सबके दिलो पर राज करने वाले सुशील भैया के साथ लोगो के बीच जनसम्पर्क करते एवं समर्थन मांगते हुए।
दबंगो द्रारा जबरन जमीनो पर कब्जा करना और पुलिस प्रशासन के उत्पीडन के खिलाफ सकलडीहा तहसील में शैलेशचंद्र यादव जी ग्राम करी पोस्ट धराव के साथ उनके परिवार के ऊपर हुए भूमि कब्ज़ा को लेकर धरने का एक दृश्य। जिसमे हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष रामदयाल यादव 'रिन्कू' चहनिया ब्लाक अध्यक्ष अतुल सिंह रघुवंशी, सकलडीहा ब्लाक अध्यक्ष सौरभ सिंह 'छोटू' दिपेश सिंह, सोनू यादव, राहुल गुप्ता, पंकज सिंह, मनीष श्रीवास्तव, पंकज पाण्डेय सहित सैकडो कार्यकर्ता मौजूद थे ।। दबंगो के खिलाफ यह धरना प्रदर्शन लगातर तीन दिनो तक चला लेकिन कोई भी अधिकारी और पुलिस भी वहा पर नही पहुची और अभी तक प्रशासन और अधिकारियो का कोई निर्णय सामने नही आया है।